डिस्कॉमकर्मी की करंट से मौत
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जिले के देचू स्थित डिस्कॉम के सब स्टेशन पर कार्यरत एक कर्मचारी की करंट से दर्दनाक मौत हो गई। इस बारे में उसके पुत्र की तरफ से रिपोर्ट दी गई। पुलिस ने देचू सीएचसी अस्पताल में कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपा। देचू पुलिस ने बताया कि सोलंकियातलां निवासी विक्रम सिंह ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके पिता सवाई सिंह जोधपुर डिस्कॉम में कार्यरत है। वह गुरुवार शाम को गुमानपुरा क्षेत्र में बिजली के तार दुरूस्त करते समय आए करंट से झुलस गए। तब उन्हें उपचार के लिए देचू के सीएचसी अस्पताल ले जाया गया लेकिन कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने इस बारे में मर्ग दर्ज किया है। अनुसंधान किया जा रहा है।