डोर टू डोर स्क्रीनिंग कर आमजन को कर रहे सजग
जोधपुर। कोरोना वायरस के प्रभाव को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर दिन सख्ती बरती जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा ने बताया कि कोरोना के संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए जिला प्रशासन के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग जिले में पुरी मुस्तैदी से लगा हुआ। डॉ. मण्डा ने बताया कि जिले में विदेश व अन्य राज्यो से आने वाले नागरिकों की सूची प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अधीन आने वाले क्षेत्रों में आवंटित कर उनकी स्वास्थ्य दल द्वारा स्क्रीनिंग की जा रही है। साथ ही बाहर से आने वाले नागरिकों के घर के बाहर होम आइसोलेशन का नोटिस चस्पा किया जाकर उन्हें 14 दिनों तक अपने घर में ही रहनें के लिए पाबंद किया जा रहा है। उन्हे हिदायत दी जा रही है कि सभी निर्धारित निर्देशो की पालना कर इस संक्रमण के खतरे रोकने में भागीदारी निभाये, अन्यथा प्रशासन द्वारा ऐपिडेमिक अधिनियम के तहत कार्यवाही भी अमल लाई जा सकती है।
डॉ. मण्डा ने आमजन से अपील करते हुए आह्वान किया कि सभी एक सजग नागरिक बनकर सरकार द्वारा घोषित लॉक डॉउन का पालन करते हुए घर मे ही रहे और अत्याआवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले। क्योंकि कोरोना वायरस के संक्रमण को ब्रेक डाउन करने के लिए सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंस) बनायी जाने से बेहद आवश्यक है। इस गंभीर संक्रमण को खत्म करने के लिए सरकारी तंत्र के साथ ही सामाजिक संगठन भी आगे आ रहे है। मंगलवार को सीएमएचओं कार्यालय सभागार में शहर के कामधेनु सेवा मण्डल दईजर व नवयुवक मोहल्ला समिति खांडा-फलसा के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया। इन्हें बताया कि किस प्रकार सोडियम हाइपोक्लोराइड 01 प्रतिशत घोल से फॉगिंग की जाती है। यह टीमें आवश्यकतानुसार शहर में फॉगिंग हेतु निशुल्क सेवाएं देंगी।
स्क्रीनिंग विशेष अभियान जारी
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. प्रीतम सिंह सांखला ने बताया कि कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए रैपिड रेस्पॉन्स टीमो द्वारा एयरपोर्ट व होटलों पर स्क्रीनिंग की जा रही है। डॉ. सांखला ने बताया कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 52 स्वास्थ्य दलों द्वारा 1034 घरों का सर्वे कर 7201 लोगो की स्क्रीनिंग मे 08 सामान्य सर्दी-जुकाम (आईएलआई) के मरीज सामने आए जिन्हें प्राथमिक उपचार देकर निरन्तर अवलोकन किया जाएगा। साथ ही सरकार द्वारा जारी आदेशो के तहत डोमेस्टिक एयरवेज का संचालन मंगलवार देर रात से बंद करने की घोषणा के बाद एयरपोर्ट पर यात्रियों की आवाजाही के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा स्क्रीनिंग की गई। इसके तहत यात्रियों की स्क्रीनिंग कर सूचीबद्ध किया गया है, जिनको होम आइसोलेशन में रखा जाएगा। सुपरवाइजरों को दिया प्रशिक्षण जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कौशल दवे ने बताया कि नगर निगम जोधपुर के सभागार में बूथ स्तर के कार्मिकों की सुपरवाइजरी टीमों को अलग-अगल बैच में प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि ये सुपरवाइजर बूथ लेवल के कार्मिको को प्रशिक्षण देंगे, जो कि आगामी तीन दिवस में अपने संबंधित बूथ के प्रत्येक घर का सर्वे कर उनके बॉयोडेटा तैयार करके प्रशासन को उपलब्ध करवाएंगे।