दस लाख लूट की साजिश

  • क्राइम रिपोर्टर एस. कुमार

जोधपुर। मामा ससुर को उधारी के रुपए देने से बचने के लिए एक कमठा ठेकेदार ने दस लाख रुपयों की लूट की साजिश रच डाली। दिनभर की दौड़धूप के बाद पुलिस ने लूट का खुलासा करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से ना तो रकम गई और ना ही कोई लूट के आलामात मिले। जांच में सामने आया कि उसके मामा ससुर आदि उससे उधारी की रकम मांग रहे थे। तब उसने यह साजिश रची और पैसे देने से बचने के लिए ड्रामा किया। पुलिस उससे गहन पूछताछ में जुटी है। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) धर्मेंद्रसिंह यादव ने बताया कि मूलत: पीपाड़ शहर के सांखलों का बास हाल तिंवरी में मकान बनाने का काम करने वाले कमठा ठेकेदार रमेश उर्फ रामेश्वर पुत्र धोकलराम माली की तरफ से रिपोर्ट दी गई थी। इसमें बताया कि सोमवार को तिंवरी से सीमेंट के कट्टे में दस लाख रुपए की नकदी भरकर अपने मामा ससुर पालासनी निवासी श्यामलाल को देने के लिए बाइक पर निकला था। तब दांतीवाड़ा के पास पहुंचा तो एक काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार होकर आए चार-पांच बदमाशों ने उसक ो रोका और डरा धमका कर दस लाख रुपए लूट लिए। इस घटना की जानकारी पर पुलिस हरकत में आई। डांगियावास थाने में केस दर्ज किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसीपी मंडोर राजेंद्र प्रसाद दिवाकर, डांगियावास थानाधिकारी लीलाराम, सब इंस्पेक्टर जालमसिंह आदि के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। इस टीम ने पीपाड़ शहर से लेकर डांगियावास मार्ग तक आने वाले सभी सीसी टीवी कैमरों के फुटेजों को जांचा लेकिन लूट जैसे आलामात नजर नहीं आए।
इसके बाद कमठा ठेकेदार रमेश उर्फ रामेश्वर से पूछताछ की गई लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहा था। तब रात को उससे कड़ाई से पूछताछ करने पर लूट की झूठी कहानी बताई। उसने बताया कि उसके मामा ससुर श्यामलाल माली उधारी के रुपए मांगते है। तब उसने यह लूट की झूठी कहानी गढ़ी ताकि वह रुपए देने से बच जाएं। पुलिस ने उसके द्वारा रची गई लूट की कहानी का आज पर्दाफाश कर दिया और उसे गिरफ्तार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button