नर्सिंगकर्मियों के सम्मान में विधानसभा भवन पर रोशनी
- विश्व नर्सिंग दिवस पर विधानसभा अध्यक्ष की शुभकामनाएं
सेवा भारती समाचार
जयपुर। राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सी.पी.जोशी ने विश्व नसिर्ंग दिवस पर प्रदेश के सभी नसिर्ंगकर्मियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। डॉ जोशी ने कहा है कि नसिर्ंगकर्मियों ने कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान मानव सेवा, राजकीय सेवा और समाज सेवा को सर्वोपरी माना।
डॉ.जोशी ने कहा कि कोविड-19 मेें नर्सिंगकर्मियों ने अपने व्यक्तिगत और पारिवारिक कार्यों को तिलांजली दी, जिसके लिए वे सभी साधुवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण के बीच पूर्णनिष्ठा से मरीजों का जीवन बचाने और सेवा में नर्सिंगकर्मी जुटे हुए हैं। जोशी ने कहा कि इस महामारी में प्रदेश को स्वस्थ बनाये रखने में नर्सिंगकर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण है।
नर्सिंगकर्मियों के सेवा भाव के प्रति सम्मान हेतु राजस्थान विधानसभा भवन पर अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर रोशनी की गई।