नवंबर में होगी रणबीर-आलिया की शादी
मुम्बई (निजी सवांददाता)। बॉलीवुड के स्टार कलाकार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रोमांस की खबरें मीडिया में चलती रहती है। इसी बीच अब दोनों के विवाह की तारीख फिक्स होने की खबरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। यहां तक कि दोनों बॉलीवुड कलाकारों की शादी का एक कार्ड वायरल हुआ था।हालांकि इस कार्ड को फेक बताया जा रहा है। इसी बीच एक ऐसी खबर भी सामने आ रही है जिसमें यह बताया जा रहा कि रणबीर और आलिया इसी साल नवंबर में विवाह करने जा रहे हैं। मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो रणवीर और आलिया भट्ट ने अपने विवाह का स्थान भी तय कर लिया है। बॉलीवुड का ये जोड़ा फ्रांस में शादी कर लेगा।खबरें यहां तक कि इस शादी के लिए शेफ ऋतु डालमिया को केटरिंग के अरेंजमेंट के लिए अप्रोच किया जा चुका है। ऋतु ने ही भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का के विवाह में केटरिंग सर्विस प्रोवाइड कराई थी। रणबीर और आलिया भट्ट की शादी से संबंधित खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाला समय ही बनाएगा। site de telechargement logiciel cracké