नारवा मेें विद्युत केबिल चोरी, दूसरी तरफ पानी चोरी का केस दर्ज

क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार जोधपुर।

जोधपुर। शहर के सूरसागर और बोरानाडा थाना क्षेत्र में चोरी के दो प्रकरण दर्ज हुए। सूरसागर पुलिस ने बताया कि कृर्षि फार्म एवं संस्थापन शाखा जर्म प्लाज्म स्टेशन नारवा के प्रभारी उदय सिंह पुत्र आईदन सिंह ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 24 मई को अज्ञात व्यक्ति ने नारवा खिंचियान गांव में स्थित प्लांट में सैंधमारी करके वहां रखी करीब 11 सौ फीट केबल और पांच पाइप चुराकर ले गए। दूसरी तरफ बोरानाडा पुलिस के अनुसार जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सालावास के कनिष्ठ अभियंता राकेश गहलोत ने रिपोर्ट दी। इनके अनुसार भींयाराम पुत्र ओगडऱाम ने सालावास रेलवे स्टेशन- अस्पताल रोड पर पानी की पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त करके उसमे से पानी चोरी की। पुलिस ने सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने और पानी चोरी का के स दर्ज किया है। जांच थानाधिकारी की तरफ से की जा रही है।

बाईक चोरी : शाीनगर पुलिस ने बताया कि एयरफोर्स क्षेत्र में रहने वाले आनंद पुत्र भींयाराम जाट 9 जून को बैंक ऑफ बडौदा जेएनवीयू शाखा गया था। जहां पर खड़ी बाइक चोरी हुई।

भिखारी का शव मिला: बुधवार को दल्ले खां की चक्की गांधी प्याऊ के पास एक व्यक्ति का शव मिला। उसकी पहचान नहीं हो पाई है। शव को मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मरने वाला खानाबदोश हो सकता है। शास्त्रीनगर पुलिस पड़ताल कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button