निजी प्रयोगशाला एलटी को दिया प्रशिक्षण
जोधपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की ओर से निरन्तर स्वास्थ्य टीमों को प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि आने वाले समय मे किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में टीमें उपलब्ध रहे।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कौशल दवे ने बताया जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जिले में निरन्तर स्वास्थ्य से जुड़े सरकारी व निजी संस्थाओं के कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आज सीएमएचओ कार्यालय सभागार में शहर की निजी प्रयोगशालाओं के प्रबंधक व लैब टेक्नीशियन को कोरोना वायरस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार कोरोना का सैम्पल लिया जाता है और इसके लिए स्वयं की सुरक्षा हेतु पर्सनल प्रोटेकेशन किट (पीपीई) पहनना व उतारने की विधि के बारे में जानकारी दी गयी। डॉ. दवे ने बताया कि आपात स्थिति में कोरोना के सैम्पलिंग हेतु इनकी सेवाए ली जा सकेगी।