नुक्कड़ नाटक से किया कोरोना के प्रति जागरूक

सेवा भारती सMade people aware of Corona through Rangoli and vehicle rally and street playsमाचार

जोधपुर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मंडल मुख्यालय जोधपुर के स्काउट गाइड, रोवर रेंजर द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया। सुरभि ओपन रेंजर टीम लीडर पार्वती दाधीच, सीनियर रेंजर मेट प्रियंका दाधीच, भावना वैष्णव, मीनाक्षी, 58वां रोवर क्रू ऐश्वर्या कॉलेज जयेश्वर प्रजापत के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इसमें कोरोना से डरने की जरूरत नहीं सावधान रहें, सुरक्षित रहें, मास्क पहनकर ही घर से निकले, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, हाथ को सैनिटाइजर करें, हाथों को पानी से धोएं, साबुन से धोएं लोगों को कोॅरोना से बचाव हेतु संदेश लिखे हुए पोस्टर एवं नाटक से लोगों को जागरूक किया गया। पुलिस प्रशासन का इस जागरूकता अभियान में महत्वपूर्ण योगदान रहा जिसमें सूरसागर थानाधिकारी भंवर सिंह, सब-इंस्पेक्टर देवाराम, कांस्टेबल राजूराम विश्नोई, मांगीलाल, महिला कांस्टेबल पुष्पा बेन्द व कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता जगदीश सांखला, सुमित्रा बारासा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। प्रभारी सहायक जिला आयुक्त स्काउट-गाइड भूराराम चौधरी, गाइड कैप्टन संतोष चौधरी, श्री दुर्गा शिक्षण संस्थान व रोवर देवराज, पीयूष, प्रकाश, दिलीप, इंद्राराम, पंकज, प्रदीप, अमान, रेंजर दीपिका, तनू, किरण, भावना, पूजा का महत्वपूर्ण योगदान रहा । सहायक राज्य संगठन आयुक्त बाबूसिंह राजपुरोहित जोधपुर मंडल, सीओ स्काउट छत्तर सिंह पीडीआर ने आभार वक्त व सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button