नेत्र जांच शिविर कल

जोधपुर। सिंधी यूथ वेलफेयर सोसायटी की ओर से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर एक दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगाया जाएगा।
सोसायटी अध्यक्ष प्रेम थदानी व शिविर संयोजक प्रदीप वरदानी ने बताया कि यह च शिविर भगत होतचंद मूलचंदानी स्मृति भवन 11 सेक्टर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में लगाया जाएगा। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विपुल माथुर द्वारा जांच और समाजसेवी रमेश वाटवानी द्वारा चश्मों और वरदानी फार्मा द्वारा दवाइयों का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा।

  • बेनिवाल कल कई कार्यक्रमों में भाग लेगी
    जोधपुर। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनिवाल रविवार को विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेंगी।
    आयोग की अध्यक्ष एक दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर प्रात: 11 बजे बाल बसेरा चाईल्ड केयर होम गायत्री नगर पाल रोड पर बाल बसेरा संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगी तथा बच्चों के साथ बाल अधिकारों के संरक्षण एवं जागरूकता विषय पर संवाद करेगी।
  • नि:शुल्क मेडिकल जांच शिविर कल
    जोधपुर। गुरुनानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष पर गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास साहिब सेक्टर 8 चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड में रविवार को गुरु पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा।
    गुरुद्वारा अध्यक्ष बलदेव सिंह ने बताया कि इस प्रकाश पर्व में सिख समाज, पंजाबी समाज, सिन्धी समाज के लोग भी शिरकत करेंगे इसमें कीर्तनकर्ता बीबी संदीप कौर, बीबी मंदीप कौर (पटी वाले) द्वारा प्रात: 11.30 से दोपहर 2 बजे तक हरी जस गायन करते हुए संगत को गुरुबाणी के माध्यम से जोड़ेंग।े इस अवसर पर प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक नि:शुल्क मेडिकल केम्प भी लगाया जायेगा जिस पर डॉ. संगीता चतुर्वेदी, डॉ. सरफराज, डॉ. महेन्द्र जैन, डॉ. वसीम काजी सेवाएं देंगे।
  • शिविर में 141 मरीजों की जांच
    जोधपुर। चक्षु चिकित्सा सेवा समिति तथा जिला अंधता निवारण समिति के संयुक्त तत्वावधान में रूडकली एवं डांगियावास गांव में नि:शुल्क नेत्र जांच व परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
    समिति अध्यक्ष कमलराज धारीवाल व सचिव गुणवंतराज मेहता ने बताया कि शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल गोयल ने 141 मरीजों के आंखों की नि:शुल्क जांचकर आवश्यक परामर्श व दवाइयां दी। जांच पश्चात 8 मरीजों को लैंस प्रत्यारोपण हेतु चयनित किया गया। चयनित मरीजों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन व लैंस प्रत्यारोपण चांदी हॉल स्थित चक्षु चिकित्सालय जोधपुर में किए जाएंगे। शिविर में ज्ञानचंद सामसुखा, दौलतराज सामसुखा सहित समिति के अनेक सदस्यों ने सेवाएं दी।
  • जिला व विधानसभा संयोजक नियुक्त
    जोधपुर। भारतीय जनता पार्टी जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष जगत नारायण जोशी के निर्देशानुसार भाजपा जोधपुर शहर आईटी सेल संयोजक विकास चाण्डा ने अपनी टीम का विस्तार किया जिसमें जिला आईटी सहसंयोजक विशाल पुरोहित व अजय सांसी को जिम्मेदारी सौंपी। साथ ही सूरसागर विधानसभा के आईटी संयोजक पंकज मुथा, सहसंयोजक अमित रांकावत, शहर विधानसभा के आईटी संयोजक नरेन्द्रसिंह इंदा, सहसयोजक हर्ष बोराणा, को नियुक्ति प्रदान की और जोधपुर शहर जिला के सोशल मीडिया व आईटी सेल के कार्य को आगे बढ़ाएंगे।
  • गुड टच-बेड टच की जानकारी दी
    जोधपुर। बीआर बिड़ला स्कूल में प्री प्राइमरी के विद्यार्थियों के लिए गुड टच एवं बेड टच विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
    स्कूल की कॉर्डिनेटर प्रियंका कल्ला ने कहा कि बदलते परिवेश में अच्छे एवं बुरे स्पर्श के बीच अंतर पहचानने की आवश्यकता है। हाल ही में शहर मे हुई एक घटना को देखते हुए छात्राओं के लिए कोमल मूवी का मंचन किया गया। जिसमे गुड एवं बेड टच से अवगत कराया। अध्यापिकाओं ने समझाया कि बेड टच का बिना घबराए विरोध करे और उसकी जानकारी अपने पेरेंट्स को तुरंत दें। उन्होने अभिभावकों को बच्चों में विश्वास पैदा करने कि अपील की ताकि बच्चें बिना हिचकिचाहट अपनी बात कह सके।
  • 785 रेलकर्मियों की जांच
    जोधपुर। रेलवे विभाग द्वारा रेल कर्मचारियों की स्वास्थ्य संबधी देखभाल व जागरुकता के लिये हैल्थ कैम्प आयोजित किया गया।
    उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार जोधपुर रेल मंडल पर मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय के सभागार में, सभी प्रमुख स्टेशनों तथा कार्यस्थलों पर मंड़ल रेल प्रबन्धक आशुतोष पंत के निर्देशन में रेलवे के चिकित्सक दल, मेडिपल्स हॉस्पिटल व गोयल हॉस्पीटल के चिकित्सकों व विशेषज्ञों तथा पैरा मेडिकल स्टाफ द्वारा रेल कर्मियों के स्वास्थ्य परीक्षण किए गए। मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय, रेलवे कारखाना जोधपुर, डीजल शेड,भगत की कोठी, तथा विभिन्न हैल्थ यूनिट में आयोजित किये गये एक दिवसिय हैल्थ कैम्प में 785 रेल कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस शिविर में ब्लड प्रेशर, ईसीजी, शुगर, रक्त, ऑख, सहित सभी सामान्य जांच की गई।
  • बालिका सुधार गृह का निरीक्षण किया
    जोधपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला के सचिव समरेन्द्र सिंह ने बालिका सुधार गृह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिवक्ता मंजू चौधरी भी उपस्थित थी।
    निरीक्षण में बालिकाओं से की गई बातचीत में यह सामने आया कि एक बालिका अपने घर जाना चाहती है लेकिन परिजन को उसके बालिका सुधार गृह में होने की कोई जानकारी नही है। सचिव ने बालिका द्वारा बताये मोबाइल नम्बर पर संपर्क कर बालिका के परिजनों से संपर्क किया तब परिजन अत्यंन्त भावुक हो गये व तुरन्त बालिका को लेने आने को तत्पर हो गए। एक अन्य बालिका को मारवाड़ जंक्शन से जोधपुर बालिका सुधार गृह लाया गया था एवं उसने अपनी माता को स्वयं के जोधपुर बालिका गृह में होने की सूचना देने का अनुरोध किया, जिस पर तत्काल सूचित किया गया व सीडब्ल्यूसी पाली द्वारा स्वयं के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
  • तीन दिवसीय पाटोत्सव कार्यक्रम कल से
    जोधपुर। स्थानीय सूरपुरा डैम रोड स्थित माजीसा दिव्यधाम पर तीन दिवसीय द्वितीय पाटोत्सव कार्यक्रम एक दिसम्बर से शुरू होगा। सेनाचार्य अचलानन्दगिरी व महंत कमलानन्दपुरी के सानिध्य एवं केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत के मुख्य आतिथ्य में होने वाले इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जेडीए के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह सोलंकी, पूर्व महापौर घनश्याम ओझा, भाजपा जिलाध्यक्ष जगतनारायण जोशी, महामंत्री पवन आसोप होंगे।
    प्रवक्ता शक्तिसिंह भाटी ने बताया कि एक दिसम्बर को प्रात: 9 बजे यज्ञ एवं हवन पूजन के बाद 11.30 बजे भक्तों को 108 तुलसी पौधों का वितरण, 2 दिसम्बर को रात्रि 8 बजे भजन गायक प्रकाश माली द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी। अंतिम दिन 3 दिसम्बर को गादीपति भरत दाधीच महाराज के सानिध्य में प्रात: 10 बजे शोभायात्रा नवोड़ा बेरा, माता का थान से प्रस्थान कर मध्याह्न 3 बजे दिव्यधाम पहुंचेगी, जहां मध्याह्न 4 बजे सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button