न्यायाधिपतियों ने प्रशासन को उपलब्ध करवाए थर्मल स्कैनर
जोधपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों ने जिला प्रशासन की टीम को कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए डोर टू डोर स्क्रीनिंग करने में अत्यावश्यक उपकरण थर्मल स्केनर उपलब्ध करवाए। ये थर्मल स्केनर विभिन्न सीएचसी व पीएचसीस में भी अत्यंत आवश्यक है।
एडीएम सिटी सीमा कविया ने बताया कि न्यायाधिपति डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह भाटी ने 10 थर्मल स्केनर, न्यायाधिपति विनीत कुमार माथुर ने 10, न्यायाधिपति संदीप मेहता ने 10, न्यायाधिपति मनोज कुमार गर्ग ने 7, न्यायाधिपति विजय विश्नोई ने 5, न्यायाधिपति अरूण भंसाली ने 4 व न्यायाधिपति दिनेश मेहता ने 4 थर्मल स्कैनर प्रशासन को उपलब्ध करवाएं।
एडीएम सिटी सीमा कविया ने बताया कि उमा पॉलीमर्स के श्रीपाल लोढ़ा, कोएल डिजाइनर्स के राजीव भंडारी व सिंको इंडस्ट्री के त्रिभुवन राजभंडारी व शैलेन्द्र टेक्सटाइल के जीएम सिंघवी, पीसी धारीवाल ने भी प्रशासन को थर्मल स्केनर उपलब्ध करवाकर कोरोनावायरस की रोकथाम में जुटी जिला प्रशासन की टीम की सहायता की।