पांच ग्राम स्मैक के साथ बदमाश गिरफ्तार
क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार
जोधपुर। जिले की ग्रामीण पुलिस ने पांच स्मैक के साथ एक तस्कर को सोमवार रात में गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में के स दर्ज किया। मंगलवार को भोजासर थानाधिकारी डा. मनोहर विश्नोई ने बताया कि भोजासर गांव में ही नाकेबंदी के समय एक वांछित आरोपी मांगीलाल पुत्र बाबूराम विश्नोई निवासी भीयासर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पांच ग्राम स्मैक जब्त की। वह थाने का वांछित था। इसके रात में आने की जानकारी पर पकड़ा गया। पांच ग्राम स्मैक मिलने पर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया।