पारिवारिक विवाद: एक दूसरे के सिर फोड़े, दो महिलाओं सहित पांच घायल
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। निकट के करवड़ स्थित रलावास गांव में मंगलवार रात को पारिवारिक विवाद एवं रंजिश में कुछ लोग हथियारों से लैस होकर भिड़ गए। हमले में दोनों पक्ष के पांच लोग घायल हो गए। एक की हालत गंभीर होने पर मथुरादास माथुर अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने इस बाबत क्रॉस केस दर्ज किया है। करवड़ थानाधिकारी भारत रावत ने बताया कि रलावास गांव निवासी गंगाराम पुत्र पूनाराम राव और राजूराम राव के परिवार के लोगों के बीच विवाद और रंजिश चली आ रही है। मंगलवार की रात को दोनों के परिवार के लोग हथियारों से लैस होकर आमने सामने हो गए। धारदार हथियार से किए गए हमले में गंगाराम का भतीजा धनाराम गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका मथुरादास माथुर अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं राजूराम राव, खुद गंगाराम राव व घरों की दो तीन महिलाएं भी मारपीट में घायल हो गई। इनको प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। गंगाराम के सिर में भी चोट लगी है। गंगाराम व राजूराव की तरफ से क्रॉस केस दर्ज करवाया गया है। अनुसंधान किया जा रहा है।