पुलिस का फ्लैग मार्च जारी

  • सेवा भारती समाचार

जोधपुर। शहर में लोगों को कोरोना के कहर से बचाने के लिए लगाए गए लॉकडाउन और कफ्र्यू की पालना हेतु कमिश्नरेट पुलिस लगातार फ्लैग मार्च कर रही है। मंगलवार को भी महानगर की कई थाना पुलिस ने अपने-अपने इलाकों में पैदल व वाहनों पर सवार होकर मार्च किया और लोगों से घरों में रहकर कोरोना को हराने की अपील की। डीसीपी (पूर्व) धर्मेंद्रसिंह यादव ने बताया कि मंगलवार को भी शहर के भीतरी भाग सदर कोतवाली, सदर बाजार, नागौरी गेट, उदयमंदिर सहित बनाड़ थाना क्षेत्रों में संबंधित थानाधिकारियों ने अपने उच्चाधिकारियों व स्टाफ के साथ पलैग व पैदल मार्च किया। उनके साथ आरएसी के जवान और होमगार्ड आदि भी शरीक हुए। पैदल मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों व जवानों पर लोगों ने कई जगह पुष्प वर्षा की और तालियां बजाकर समर्थन व उत्साहवद्र्धन किया। उन्होंने बताया कि कुछ लोग अब भी कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी को समझ नहीं पा रहे हैं। बेवजह घर से बाहर आ रहे हैं, ऐसे में कुछ जगहों पर नाके बढ़ाने के साथ ही नफरी भी बढ़ाई है। साथ ही फ्लैग मार्च कर उन्हें घर में रहने की अपील कर रहे है। इसी तरह जिला पश्चिम जिले के भी कई थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button