पूंजीगत बाजार में बुद्धिमतापूर्ण निवेश सदैव सुरक्षित: बंसल
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के जोधपुर चैप्टर द्वारा कोविड-19 के कठिन समय में आत्म निर्भर रहते हुए वित्तीय नियोजन पर वेबिनार का आयोजन किया गया। जोधपुर चैप्टर के अध्यक्ष सीएस धीरेन्द्र शर्मा ने बताया कि वेबिनार के मुख्य वक्ता जोधपुर के वरिष्ठ कंपनी सचिव एवं पूर्व अध्यक्ष मुकेश बंसल एवं विशिष्ट अतिथि उत्तरी भारत क्षेत्रीय परिषद के अध्यक्ष सुरेश पांडे रहे। पांडे ने दिल्ली से कार्यक्रम में उद्बोधन दिया। सुरेश पांडे ने बताया कि नियमित रूप से उत्तरी भारत क्षेत्रीय परिषद युवा सदस्यों की रोजगार, कंपनी चयन, प्रशिक्षण एवं ट्रेनिंग संबंधी समस्याओं का निराकरण करने के लिए हमेशा तत्पर है। संस्थान के वरिष्ठ सदस्य वक्ता मुकेश बंसल ने अपने उद्बोधन में आत्मनिर्भर भारत शब्द की व्याख्या करते हुए बताया कि निवेश के मुख्य साधन जैसे म्यूच्यूअल फंड, शेयर बाजार एवं अन्य पूंजीगत बाजार में किस तरह से निवेश करके अपने भविष्य को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि व्यक्ति अपना समय कमाने एवं बचाने में लगाते हैं लेकिन निवेश में नहीं। उन्होंने वित्तीय नियोजन को प्रोटेक्शन-सेविंग-ग्रोथ की अवधारणा को उपयोग में लेते हुए निवेश करने के बारे में गुर सिखाए। संस्थान के सचिव सीएस दीपक केवलिया ने कार्यक्रम का समापन करते हुए मुख्य वक्ता सीएस मुकेश बंसल एवं विशिष्ट अतिथि सीएस सुरेश पांडे एवं अन्य उपस्थित सदस्यों का वेबिनार पर धन्यवाद ज्ञापित किया।