प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित
जोधपुर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र जोधपुर की ओर से चल रहे पंद्रह दिवसीय राष्ट्रीय युवा कोर स्वंयसेवक प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। इन पंद्रह दिनों में युवाओं ने विभिन्न कार्यक्षेत्र संस्थाओं के अधिकारियों द्वारा उनके अनुभवों व कार्य की बेहतर कार्यप्रणाली की जानकारी ली और उनके द्वारा दिये गए प्रशिक्षण को अपने जीवन में उतारकर उत्कृष्ट कार्य करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान बाल अधिकार व संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने संबोधित करते हुए युवाओं को अपने ब्लॉक स्तर पर कार्य कर अपने क्षेत्र नवसृजन करने का आगाज करवाया, वहीं नेहरू युवा केंद्र जोधपुर के जिला युवा समन्वयक राजेश चौधरी, विशेष अतिथि इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक अजयवर्धन व पत्र सूचना कार्यालय के मीडिया एवं संचार अधिकारी आशीष वर्मा ने सभी युवा प्रशिक्षुओं को संकल्प पत्र की शपथ दिलाकर उन्हें सही मार्ग पर चलकरकार्य करने के लिए प्रेरित किया। अंत में अतिथियों द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किएगए।