फिनटेक स्टार्टअप खाता बुक में धोनी ने किया निवेश

जोधपुर। भारत में छोटे बिजऩेस के लिए अकाउंटिंग की प्रकिया में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाले खाताबुक ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। ये महान क्रिकेटर न सिर्फ खाताबुक में निवेश करेंगे, बल्कि वे इसके ब्रैंड एम्बेसडर भी होंगे।धोनी द्वारा इस एप में निवेश करने का निर्णय तब लिया गया है, जब फर्म के एप में एक्टिव व्यापारियों की संख्या 2 करोड़ के पार जा चुकी है। व्यापारियों के बीच तेजी से बढऩे व भरोसा कायम करने वाली कंपनी और विश्वभर में लाखों फैंस वाले भारतीय क्रिकेटर के बीच यह साझेदारी बिल्कुल उपयुक्त है।कंपनी ने छोटे कस्बों और गांवों में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए बड़े लक्ष्य तय किए हैं। खाताबुक अगले 12 महीनों में अन्य 2 करोड़ व्यापारियों को जोडऩे के उद्देश्य से काम कर रही है। फर्म ने इस नए निवेश से अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और अपनी टेक्नोलॉजी व क्षमताओं का विस्तार करने की योजना तैयार की है।इस नई साझेदारी के बारे में बात करते हुए खाताबुक के सीईओ और सह-संस्थापक रवीश नरेश ने कहा कि हम माही के खाताबुक फैमिली में शामिल होने से बेहद खुश हैं। वे अनुकूल होने, विकसित होने और लीडरशिप की क्षमता व सफलता से आगे बड़े लक्ष्यों पर फोकस करना उन्हें असली स्पोर्टमेनशिप और आंदत्रप्रेन्योरशिप का प्रतीक बनाती है। ये ऐसी खूबियां हैं जो उन्हें भारतीय क्रिकेट में सबसे चहेते कप्तान में से एक बनाती हैं। खाताबुक में हम अपने व्यापारियों और बिजऩेस पार्टनर के बीच इसी स्तर का भरोसा, चुस्ती और विश्वसनीयता कायम करने की प्रेरणा से काम करते हैं, ताकि इस सफर में वे हमारे अच्छे साथी बन सकें। हमारे लिए यह साझेदारी सबसे उपयुक्त है और जैसे-जैसे हम अरबों भारतीयों के लिए फाइनेंशियल सॉल्यूशन बनाते जा रहे हैं, इसके साथ ही नए कीर्तिमान स्थापित करने की ओर देख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button