फे सबुक आईडी हैक कर रिश्तेदार से 15 हजार की ठगी
- क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार जोधपुर।
जोधपुर। जिले के ओसियां तहसील स्थित एकलखोरी में रहने वाले एक युवक की फेसबुक आईडी किसी बदमाश ने हैक कर दी। फिर उसके चचेरे भाई का फोन कर रूपयों की जरूरत बताई और ऑन लाइन 15 हजार की ठगी कर ली। पुलिस ने शुक्रवार रात को ओसियां थाने में इसकी रिपोर्ट दी। शनिवार को ओसियां पुलिस ने बताया कि एकलखोरी निवासी भागचंद पुत्र हरभुजराज विश्रोई ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह फेसबुक आईडी चलाता है। शुक्रवार को उसकी फेसबुक आईडी किसी बदमाश ने हैक कर डाली। फिर उसके चचेरे भाई को किसी जीतपाल सिंह ने फोन किया और रूपयों की जरूरत बताई। बाद में बातों में उलझा कर खाते से 15 हजार रूपए उड़ा लिए। पुलिस ने इस संबंध में धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट में केस दर्ज किया है।