बंदी का जेलर पर मारपीट का आरोप, केस दर्ज
क्राइम रिपोर्टर सतीश कुमार
जोधपुर। केंद्रीय कारागाह के एक बंदी ने जेल प्रशासन पर प्रताडऩा और मारपीट का आरोप लगाते हुए रातानाडा थाने में केस दर्ज करवाया गया है। बंदी का आरोप है कि उसके साथ जेल स्टाफ की तरफ से आठ अपे्रल को मारपीट करने के साथ जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया गया। मामला रविवार रात को दर्ज कराया गया।
सोमवार को रातानाडा पुलिस ने बताया कि मूल रूप से सिरोही हाल जोधपुर के केंद्रीय कारागृह में सजा भुगत रहे बंदी पंकज जीनगर ने आरोप लगाया कि जेल के जेलर जगदीश पूनिया, स्वरूप सिंह चारण, दिनेश पर्वत व राम किशोर ने उनके साथ बुरी तरह मारपीट की और जातिगत शब्दों से प्रताडि़त किया। यह मामला आठ अप्रैल का बताया जा रहा है, जब जेल बंद होने के बाद पंकज व उसके साथी को बैरिक से बाहर निकाला तब उससे मारपीट की गई।