बच्चों ने सवालों के दिए बेबाक जवाब
जोधपुर। लक्की बाल निकेतन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में ’सामान्य ज्ञान पहेली’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा नर्सरी से प्रेप तक बच्चों ने भाग लिया। कक्षा नर्सरी में फलों के नाम, सब्जियों के नाम, नेचर, शरीर के अंगो के नाम बच्चों से पूछे गए। नर्सरी के बच्चों ने सभी सवालों के जबाब उत्साह पूर्वक दिए। कक्षा के.जी. में दिनों के नाम, फूलों के नाम, महीनों के नाम, राष्ट्रीय पक्षी, राष्ट्रीय पशु, राष्ट्रीय फल आदि के बारे में प्रश्न पूछे गए। कक्षा प्रेप में क्रिसमस कब मनाया जाता है? राष्ट्रीय फूल, राष्ट्रीय फल, राष्ट्रीय पक्षी, पशु, झंडा आदि के बारे में प्रश्न पूछे गए। फूलों के नाम, रंगों के नाम, परिवार, माता-पिता के नाम, पक्षियों के नाम आदि के बारे में प्रश्न पूछे गए। प्रतियोंगिता का संचालन कक्षा अध्यापिकाओं द्वारा अपनी-अपनी कक्षा में किया गया।