बादलों की आवाजाही के बीच धूप खिली
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। दक्षिण पश्चिम मानसून प्रदेश में आ गया है। यह करीब-करीब सभी जिलों में अपनी मौजदूगी दर्ज करवा चुका है। दो दिन से मानसून की बारिश का दौर प्रदेश के कई हिस्सों में बना हुआ है। मारवाड़ में भी मानसून तय समय से दस दिन पहले दस्तक दिए जाने से यहां किसानों ने खेतों में अब बुवाई पर जुट गए है। गुरुवार को जहां मारवाड़ के कुछेक हिस्सों में बारिश हुई वहीं जोधपुर शहर में यह दिन सूखा बीत गया। यहां शुक्रवार को सुबह से ही बादलों की आवाजाही बनी रही। इसके साथ ही हल्की धूप भी खिली रही। जोधपुर शहर में हवा की गति बढऩे से बादलों का ठहराव नहीं है। उमस भी कुछ हद तक कम होने से बारिश के आसार कुछ फीके नजर आ रहे है। शहर में आज तापमान 36 डिग्री तक बना हुआ रहा। संभाग के पाली, जालोर, सिरोही, बाड़मेर जैसलमेर व जोधपुर ग्रामीण इलाकों में फिलहाल बारिश के समाचार नहीं मिले है। मानूसन के रात तक सक्रिय होने की गुंजाइश बनी है। मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान में जल्द ही अच्छी बारिश की संभावना व्यक्त की है। बता दे कि मौसम विभाग ने नए कलैंडर के अनुसार इस बार प्रदेशभर में आठ जुलाई तक दक्षिण पश्चिमी मानसून सक्रिय होने का पूर्वानुमान जारी किया था लेकिन इस बार अनुकूल परिस्थितियां बनने पर बीते 25 जून को ही मानसून प्रदेश के 27 जिलों में सक्रिय हो गया। हालांकि तेज रफ्तार से प्रदेश में बह रही पश्चिमी हवा के कारण प्रदेश के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं और सीकर में मानसून की दस्तक अगले तीन चार दिन में होने के संकेत मौसम विभाग ने दिए हैं। दूसरी तरफ मानसून सक्रिय होने के बावजूद बाड़मेर, जैसलमेर, फलोदी, जोधपुर, जयपुर और टोंक जिले में बीती रात पारा औसत तापमान से ज्यादा रेकॉर्ड हुआ है।