बाल गृहों तथा नारी निकेतन का निरीक्षण
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर की डीबी हैबियस कोर्पस रिट याचिका में दिए गए निर्देशों की पालना में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के सचिव सिद्धेश्वर पुरी एवं महिला न्यायिक अधिकारी हेमलता भारती, महानगर मजिस्ट्रेट संख्या 10, जोधपुर महानगर के गठित निरीक्षणदल द्वारा नारी निकेतन का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए नारी निकेतन, जोधपुर में निवासरत आवासनियों से वार्ता की गई तथा साथ ही रालसा, जयपुर के निर्देशों की पालना में जोधपुर महानगर हेतु गठित संप्रेषण एवं किशोर गृह समिति, जोधपुर के अध्यक्ष सिद्धेश्वर पुरी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर द्वारा राजकीय बालिका गृह, जोधपुर का भी निरीक्षण किया गया। उक्त गठित संप्रेषण एवं किशोर गृह समिति, जोधपुर के तहत सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर द्वारा सम्पर्क बाल गृह, गंगाणी, जोधपुर तथा राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह, जोधपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उक्त गृहों में भवन की स्थिति, खेलकूद के लिए परिसर, बच्चों की शिक्षा, उन्हें दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता, भवन की साफ-सफाई, उक्त गृहों में निवासरत बच्चों तथा आवासनियों के कमरों में कूलर व पंखों की स्थिति तथा उनके स्वास्थ्य परीक्षण इत्यादि से सम्बन्धित उपलब्ध समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए उन्हेंं दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा कोरोना वायरस से बचाव हेतु भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी की गई गाईड लाईन के तहत अपनाई जाने वाली सावधानियों के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये।