बिजली चोरी कर रहे 200 लोगों पर 30 लाख का जुर्माना
सादुलपुर।क्षेत्र में बढ़ती विद्युत चोरी को रोकने के लिए विद्युत निगम ने कार्रवाई षुरू कर दी है तथा बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाकर कार्रवाई की जाएगी। विद्युत निगम के सहायक अभियंता सतीषचंद्र मीणा ने बताया कि क्षेत्र में दिनोंदिन बढ़ रही विद्युत चोरी को लेकर निगम कार्रवाई करने के लिए मजबूर हो रहा है तथा कुण्डी हटाओ-बिजली बचाओ अभियान शुरू किया गया है। सतर्कता जांच की टीम क्षेत्र में बिजली चोरी पकडऩे के लिए कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में विद्युत चोरी करने वाले उपभोक्ता एवं गैर उपभोक्ताओं पर कार्रवाई होगी।राजस्व वसूली अभियान भी शुरू किया जा चुका है। जिसके तहत जिन उपभोक्ताओं का निगम का विद्युत बिल बकाया है। नियत तिथि तक निगम राशि का भुगतान नहीं किया गया, तो बिना किसी सूचना के कनेक्शन काटा जाएगा। जिन उपभोक्ताओं का मासिक उपभोग 50 यूनिट से कम है। उनको हिदायत दी गई है कि विद्युत चोरी ना करें और अपने वास्तविक उपभोग को आने दें। सहायक अभियंता सतीषचंद्र मीणा ने बताया कि अभियान अन्तर्गत गत माह निगम की ओर से बिजली चोरी पकड़ो अभियान अन्तर्गत दो सौ लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर तीस लाख रूपए का जुर्माना लगाया है तथा कार्रवाई के कारण बीस लाख यूनिट की बचत निगम को हुई है। 65 प्रतिशत है लॉस सहायक अभियंता ने बताया कि षहरी क्षेत्र में 6 5 प्रतिशत बिजली छीजत आ रही है। उन्होंने बताया कि सौ में मात्र 35 लोग बिजली चोरी नहीं कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बिजली छीजत को रोकने के लिए निगम ने कार्रवाई षुरू कर दी है। मीणा ने बताया कि षहरी क्षेत्र में कुल 34 हजार उपभोक्ता हैं। जिनमें से 13 हजार उपभोक्ताओं का मासिक बिल 50 यूनिट का भी नहीं आ रहा है।