बेली परिवार ने कोरोना वीर योद्धाओं का किया सम्मान
- उदयमन्दिर थाना अधिकारियों का समाजसेवी बेली परिवार ने किया सम्मान
जोधपुर। कोविड-19 महामारी के दौरान स्टेडियम, गुलजारपुरा, बम्बा मोहल्ला, उदयमन्दिर, हाथीराम का ओढा क्षेत्र में लगे कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्र में बेहतर सेवाएं प्रदान करने पर उदयमन्दिर थाना अधिकारियों व स्टॉफ को साफा- माला पहनाकर व मोमेन्टो भेंटकर कोरोना यौद्धा के रूप सम्मानित किया गया।
समाजसेवी दौरान इरफान बेली ने बताया की बेली परिवार द्वारा कोरोना वीर योद्धाओ का सम्मान समारोह स्टेडियम शॉपिंग सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम किया गया। उन्होंने बताया कि कफ्र्यू के दौरान बेहतर सेवाएं प्रदान करने पर उदयमन्दिर थाना के अधिकारियों व तमाम स्टॉफ बेली परिवार द्वारा साफा- माला पहनाकर व मोमेन्टो भेंटकर कोरोना यौद्धा के रूप सम्मानित किया गया।
समाजसेवी महमूद बेली ने बताया कि बेली परिवार द्वारा स्टेडियम शॉपिंग सेन्टर में आयोजित सम्मान समारोह में प्रदीप शर्मा सी.ए., नूर मोहम्मद डिप्टी साहब, जगदीश एस.आई., राजाराम स्टेडियम चौकी, हाथीराम स्टेडियम चौकी, धर्मेंद्र वार्ड प्रभारी को साफा-माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर इनका सम्मान किया गया।
समाज सेवी इरफान बेली ने बताया कि लॉकडाऊन के चलते कपïर्यूग्रस्त क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन द्वारा जो सहयोग प्रदान किया गया व काबिले तारीफ था। इतनी भीषण गर्मी में सभी पुलिस अधिकारियों व स्टॉफ द्वारा अपना फर्ज निभाते हुए बखूबी अपनी ड्यूटी का अंजाम देते हुए हमारी सुरक्षा की है। हम सभी को सुरक्षित रखने के लिए आला पुलिस अधिकारियों द्वारा लॉकडाऊन की अच्छे से पालना करवाई।
डिप्टी नूर मोहम्मद ने कार्यक्रम को सम्बोन्धित करते हुए कहा की लॉकडाउन के दौरान क्षेत्रवासियों द्वारा राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन की पालना करते हुए अपने घरों में रहे, सुरक्षित रहे, नियमों की पालना की इसके लिए में उनका तहेदिल से पुलिस प्रशासन की तरफ शुक्रिया अदा करता हूँ। कार्यक्रम के दौरान मुल्लाजी, शाकिर भाई एडवोकेट, छन्नू भाई, बबली भाई, सलीम पंवार, अब्दुल वहाब, पारो आपा, रज्जाक जिन्दरान, राज खान अब्बासी, अजीज भाई, राजू भाई, इंसाफ भाई, मोहम्मद अजहरुद्दीन, अनीस, दानिश, जुबैर सहित कई गणमान्य नागरिक व वार्डवासी उपस्थित थे।