बैंक ऑफ बड़ौदा सोजती गेट शाखा का स्थापना दिवस मनाया
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। बैंक ऑफ़ बड़ौदा सोजती गेट शाखा का 56वां स्थापना दिवस बैंक के उपमहाप्रबंधक एवं जोधपुर क्षेत्र के प्रमुख सुरेशचंद्र बुंटोलिया की अध्यक्षता में शाखा परिसर में एक सादे समारोह में मनाया गया। इस अवसर पर बैंक के कुछ सम्मानित ग्राहकों व शहर के प्रबुद्धजनों को आमंत्रित किया गया। अतिथियों का स्वागत करते हुए शाखा प्रमुख कुलदीप चौहान ने बताया कि शाखा ने विविध व्यवसाहिक लक्ष्यों को पूर्ण करते हुए गत वित्तीय वर्ष में 8.29 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया है एवं शाखा का कुल व्यवसाय 712 करोड़ तक पहुंच गया है। शाखा के ग्राहक डॉ महेंद्र पटवा तथा मुकेश गहलोत ने शाखा से संबंधित अपने अनुभव सुनाते हुए कहा कि बैंक के स्टाफ सदस्यों का व्यवहार अत्यंत सौहार्दयपूर्ण तथा सहयोगात्मक है। समारोह में बुंटोलिया ने उत्कृष्ट सेवाओं के लिए एम्पलॉई ऑफ द मंथ एवं वाव मूवमेन्ट के लिए चयनित स्टाफ सदस्यों एवं हीना रिज़वी का सम्मान किया। कोरोना वायरस कोविड-19 के फैलाव के कारण इस समारोह में शाखा से संबद्ध सीमित ग्राहकजनों को ही आमंत्रित किया जा सका। समारोह में सोशियल डिस्टेंसिंग, मास्क तथा सेनिटाइजर के उपयोग आदि अनिवार्यताओं की अनुपालना सुनिश्चित की गई। अंत में शाखा प्रमुख कुलदीप चौहान ने अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया।