भागवत कथा में धूमधाम से मनाया कृष्ण जन्मोत्सव
जोधपुर। आदर्श नगर एवं वास्तु नगर के सामने वाले पार्क में चल रही भागवत कथा के चतुर्दिवस कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
कृष्ण जन्म के समय भक्त गण हर्षोल्लास से झूम उठे। महिलाओं ने नृत्य के माध्यम से खुशियां मनाई। उमाशंकर महाराज के मुखारविंद से कथा वाचन के दौरान भरत मुनि एवं मृग प्रेम के प्रसंग के माध्यम से अंत समय में मनुष्य की चित्त प्रवृत्ति का अगले जन्म पर क्या प्रभाव पड़ता है इसका वर्णन किया गया। राजा बली को ऋ षियों द्वारा महामृत्युंजय मंत्र से पुनर्जीवित करना, बली द्वारा इन्द्र की गद्दी पर राज करना एवं बामन अवतार द्वारा राजा बली से तीन पग जमीन मांगने का वर्णन व इसकी सजीव प्रस्तुति मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यक्रम संयोजक आर के गुप्ता ने बताया कि भागवत कथा का लाभ उठाने के लिए जोधपुर शहर के कोने कोने से भक्त गण आ रहे हैं।