महंगाई के खिलाफ काला छाता लेकर करेंगे प्रदर्शन

सेवा भारती समाचार

जोधपुर। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन के मंडल कार्यालय में राष्ट्रीय अभियान समिति के सभी मजदूर घटकों तथा रेलवे कर्मचारियों द्वारा सभा का आयोजन किया गया।सभा की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष विजय मेहता नेबताया कि वर्तमान सरकार द्वारा निरन्तर निजीकरण को बढावा दिया जा रहा है तथा निरन्तर श्रम कानूनों में बदलाव किया जा रहा है जो कि उचित नही है। मजदूरों के अधिकारों का निरन्तर हनन किया जा रहा है जिसे हम कभी बर्दास्त नही करेंगे। अभी हाल ही में पेट्रोल के दामों में भारी उछाल आया है। पेट्रोल के दाम निरन्तर आसमान छू रहे है जो कि सही नही है। संयोजक मनोज कुमार परिहार , राष्ट्रीय नेता गोपीकिशन तथा मण्डल अध्यक्ष कॉ. महेन्द्र व्यास ने कहा कि वर्तमान सरकार पूर्णरूप से श्रमिकों के विरोध में है। तीन जुलाई को हम सभी को एकत्रित होकर वर्तमान सरकार को अपनी एकता का परिचय देना होगा अन्यथा वर्तमान सरकार लगातार श्रमिकों के विरोध में नये-नये फैसले पारित किये जा रही है। सभा का संचालन परमानन्द गुर्जर द्वारा किया गया। मीटिंग में रामनिवास चौधरी, जसबीर सिंह चौधरी, मदनलाल बैरवा, राजेश शर्मा, बजरंग सिंह राठौड़, महेन्द्र सिंह सबरवाल, शरद जोशी, हनुमानदास वैष्णव, विजयलाल शर्मा, रियाज खां, छत्तर सिंह, जालूराम, देवेन्द्र सिंह जोधा, कस्तूरचन्द, जालाराम, जगदीश यादव, रामपाल जाट, लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित, अब्दुल रसीद, सन्जू महराज, शहजाद अली, मनोहरलाल सेन, सत्यनारायण व्यास, ए डब्ल्यू अंसारी, दिनेश गहलोत, विक्रम सिंह गौड़, राजूराम सिंगोदिया, दिनेश धायल, राजाराम चौधरी, संजय अरोडा, कमल भटनागर, बजरंग सिंह, मोहनलाल, हनुवन्त, हितेन्द्र, नरेन्द्र, मनोज लाम्बा, रामेश्वर, राजेश दवे, तेजपाल, मनीषपाल, अजय, सुन्दर, मांगीलाल, सलीमुदीन, रमेश सेन सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button