महाग्रंथ प्रचार-प्रसार के लिए कर्नाटक प्रस्थान
जोधपुर। मैं हूं ना? प्रकार्शनार्थ महाग्रंथ प्रचार प्रसार के लिए श्री महावीर शासन स्थापना महोत्सव समिति के राष्ट्रीय महामंत्री धनराज विनायकिया ने जोधपुर से दक्षिण राज्य क्षेत्र कर्नाटक लिए प्रस्थान किया। समिति प्रचारक आलोक पारख ने बताया कि विश्व विख्यात श्री नाकोडा पाश्र्व भैरवदेव की महिमा जन-जन की आस्था का आलम्बन एवं श्रद्धा का केंद्र रहा है ऐसे महिमावंत तीर्थं के प्राकटय, प्रभावकता एवं प्रभावना से जन-जन को साक्षात्कार कराने की भावना की चाहना से एक बृहद ग्रंथ मैं हूं ना? महाग्रंथ प्रकार्शनार्थ की जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य को लेकर श्री महावीर शासन स्थापना महोत्सव समिति के राष्ट्रीय महामंत्री धनराज विनायकिया कर्नाटक राज्य का भ्रमण करेंगे। विनायकिया दक्षिण राज्य के कर्नाटक क्षेत्र के हुबली बल्लारी सोंडुर हॉस्पेट शिमोगा आदि कई स्थानों का दौरा करते हुए प्रकार्शनाथ मैं हूं ना महाग्रंथ के बारे में वहां के श्रद्धालु भक्तों को विस्तार से जानकारी देंगे। मैं हूं ना? प्रकाशित महाग्रंथ की विशेष जानकारी देते हुए धनराज विनायकिया ने कहा कि इस ग्रंथ में नाकोड़ा तीर्थ के प्राचीन एवं अर्वाचीन इतिहास भक्तों के चमत्कारी समवशरण आदि को पठनीय मननीय एवं स्वर्णिम संग्रहणीय सौगात के रूप में कवि जगदीप जैन हर्षदर्शी द्वारा संपादित बहुरंगी कलात्मक के साथ सभी के सहयोग से प्रकाशित किया जा रहा है जिसमें सर्वगछीय गुरु भगवंतों के आशीर्वचन, संदेश, नाकोड़ा तीर्थ प्राचीन एवं अर्वाचीन प्रमाणिक इतिहास, भक्तों के चमत्कारी संस्मरण का निशुल्क प्रकाशन एवं नाकोडा स्तवन स्तोत्र चालीसा स्तोत्र पूजन, नाकोड़ा पाश्र्व भैरव प्रभावक मंत्र यंत्र व विधि तथा नाकोड़ा तीर्थ आवागमन साधन सहित कई मुख्य आकर्षण संपादित किए जाएंगे।