महिलाओं को तुलसी के पौधे किए वितरित
जोधपुर। लॉयंस क्लब जोधपुर मातृशक्ति ने तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत पहले दिन स्नेह टेल स्कूल में बच्चों के साथ सेलिब्रेशन तो दूसरे दिन केके कॉलोनी, भगत की कोठी कच्ची बस्ती, राजीव गांधी कॉलोनी प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को सांता कैप व खाने की वस्तुएं, गिफ्ट बांटे। तीसरे दिन अशोक उद्यान के पास मंछापूर्ण बालाजी के पास जरूरतमंद बच्चों को सांता कैप खाने की वस्तुएं, जूते व कपड़े वितरित किए।क्लब अध्यक्ष कुसुमलता परिहार ने बताया तुलसी पूजन दिवस पर जूना खेड़ापति मंदिर में महिलाओं को 50 तुलसी के पौधे वितरित किए। तुलसी पूजन अभियान के तहत तुलसी की महत्ता बताई कि किस प्रकार तुलसी हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद है। पाश्चात्य संस्कृति के साथ हमें अपनी संस्कृति वह भी नहीं भूलना चाहिए। इस दौरान माइक्रो चेयर पर्सन जेपी व्यास, उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह चौहान, पीआरओ जयसिंह, सहायक पीआरओ अनीता गहलोत, सह कोषाध्यक्ष बिंदु दवे, श्याम, राजेश, ओम राजपुरोहित, विद्या वर्मा, शर्मिष्ठा व्यास, प्रेमलता, उर्मिला इत्यादि उपस्थित थे।