मानव जीवन बचाने में रक्तदाताओं ने दिया योगदान

जोधपुर। शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते जीवन थम सा गया है लेकिन अस्पतालों में भर्ती विभिन्न मरीज़ों को खून की ज़रूरत बदस्तूर ज़ारी है। इस कमी को दूर करने के लिए रक्तदाता आगे आए है।समाजसेवी इकबाल खान, बाबा रामदेव समाज सेवा संस्थान अध्यक्ष करणसिंह राठौड़ व अयुब खान के नेतृत्व में महात्मा गांधी अस्पताल के ब्लड बैंक में सोलह लोगों ने रक्तदान देकर मानव जीवन के लिए अपना योगदान दिया। शौकत अली लोहिया ने बताया कि रक्तदान शिविर में खेतानाड़ी जनता कॉलोनी के वसीम खान, आजम मोहम्मद, इमरान खान, तारीक खान, सद्दाम, इन्साफ अली, हसन अली, परवेज अली, मोहम्मद साहिद, प्रभु सिंह, सलमान, रईस, सलाऊद्दीन, टिपु सुल्तान, शहजाद अली, जावेद अली, जुबेर खान, विक्की भाई, मोहम्मद शहीद, वसीम खान आदि ने महात्मा गांधी ब्लड बैंक की डॉ राजश्री बोहरा, डॉ. मन्जू प्रजापति, दिलीप सिंह राठौड़, रमेश सोलंकी, नारायणसिंह के मार्गदर्शन में रक्तदान कर मानव जीवन बचाने में अपना योगदान दिया। सभी रक्तदाताओं को समाजसेवियों द्वारा फल व ज्यूस पिलाकर हौंसला बढ़ाया गया।
वहीं जोधपुर ब्लड डोनर्स समूह के विशाल हिन्दुस्तानी ने बताया कि इन दिनों रक्तदान करने के लिए ब्लड बैंक जाने वाले रक्तदाताओं को विशेष अनुमति पत्र दिया जा रहा है ताकि उन्हें अस्पताल पहुंचने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसी कड़ी में अलग-अलग ब्लड बैंकों में अलग-अलग पारी में डोनर्स भेजकर 5 यूनिट रक्तदान करवाया गया तथा मिलिट्री अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला मरीजों के लिए प्लेटलेट्स की कमी होने पर इमरजेंसी सूचना मिलते ही तिलक नगर भदवासिया निवासी रक्तदाता इमरान खान ने रोटरी ब्लड बैंक जोधपुर पहुंचकर आपातकाल में प्लेटलेट्स डोनेट किए। वहीं सोनी देवा अस्पताल में भर्ती सेतरावा निवासी कैंसर पीडि़त मरीज़ सांगसिंह के परिजनों द्वारा आपातकाल में एसडीपी हेतु सम्पर्क किया गया, जिस पर तुरंत समूह के रक्तदाता विवेक सोनी ने चौपासनी रोड स्थित रोटरी ब्लड बैंक में पहुंचकर प्लेटलेट्स डोनेट किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button