मारवाड़ राजपूत सभा भवन से की जा रही जरूरंतमंदों की सेवा
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। मारवाड़ राजपूत सभा अध्यक्ष हनुमानसिंह खांगटा के नेतृत्व में सामाजिक कार्यकर्ताओं, भामाशाहों एवं सभा कार्यकारिणी के सहयोग से पावटा बी रोड़ स्थित मारवाड़ राजपूत सभा भवन में 24 मार्च से लगातार जरूरतमन्दों की मदद कर जनसेवा की जा रही है। लॉकडाउन के कारण कच्ची बस्तियों में रहनें वाले गरीब देहाड़ी मजदूरों एवं जरूरतमन्दों को खाने के पैकेट वितरित किए गए। भोजन एवं खाद्य सामग्री वितरण के दौरान दो बार पावटा बी रोड़ स्थित मारवाड़ राजपूत सभा भवन के आस पास के क्षेत्र, लक्ष्मीनगर, शक्तिनगर, महावीर नगर, बीजेएस कॉलोनी, रूपनगर, विष्णुनगर, विद्यानगर, गुलाबनगर, गजंिसह कॉलोनी, सुल्ताननगर, नटबस्ती, श्रीरामनगर तक के सम्पूर्ण क्षैत्र को हाइड्रोक्सोक्लोराइड द्वारा सेनेटराइज किया जायेगा। सेनेटाईजर छिडक़ाव हेतु निजी टे्रक्टर एवं मशीनों का उपयोग किया गया व इसके उपरान्त दो मशीनों से कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार छिडक़ाव किया जा रहा है। लॉकडाउन के दौरान ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को देखते हुए मारवाड़ राजपूत सभा भवन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 71 रक्तदाताओं नें रक्तदान किया एवं करीब 35 लोगों नें रक्तदान की इच्छा व्यक्त कर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। राजस्थान सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए निशुल्क लगाई गई बसों से अपनें अपनें घरों जानें वाले मजदूरों को मारवाड़ राजपूत सभा से सामाजिक कार्यकताओं के सहयोग से 1 लीटर पानी की बोतल, नमकीन, बिस्किट, मास्क बॉंटकर यात्रियों को राहत पंहुचानें का प्रयास किया। रोड़वेज बसों से मध्यप्रदेश जानें वाले करीबन 300 मजदूरों को मास्क, नमकीन, बिस्किट एवं पानी की बोतलें बॉंट कर जरूरतमन्दों का सहयोग कर उन्हें राहत दिलाई।