मेगा कांस्टीट्यूशन क्विज कॉन्टेस्ट के आवेदन कल तक
जोधपुर। उत्थान विधिक सहायता एवं सेवा संस्थान की ओर से संविधान दिवस के उपलक्ष्य में 17 नवम्बर को कांस्टीट्यूशन क्विज कॉन्टेस्ट आयोजित किया जाएगा। इसके लिए 12 नवम्बर तक पंजीयन किए जाएंगे।
उत्थान के अध्यक्ष सरवर खान ने बताया कि क्विज कांटेस्ट में शहर की सभी स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थी और अन्य युवा भाग ले सकते हैं। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रथम पुरस्कार के रूप में विजेता को 1500 रुपए नकद तथा द्वितीय पुरस्कार के रूप में 1100 रुपए और तृतीय पुरस्कार के रूप में 750 रुपए नकद और स्मृति चिह्न दिए जाएंगे। कांस्टीट्यूशन क्विज कांटेस्ट 17 नवम्बर को आयोजित होगा जिसके लिए उत्थान के फेसबुक पेज पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। रजिस्ट्रेशन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। ऑफलाइन आवेदन फॉर्म ब्रेन बेंच स्पोकन इंग्लिश एण्ड पर्सनलिटी डवलपमेंट मानजी का हत्था में उपलब्ध है। कांस्टीट्यूशन क्विज कांटेस्ट के विजेताओं को 26 नवम्बर को संविधान दिवस पर जोधपुर में आयोजित होने वाले समारोह में सम्मानित किया जाएगा।