मेडिकल सेफ्टी सूट में पहन कर काम करेंगे निगम कर्मचारी
जोधपुर। कोरोना संक्रमित क्षेत्र में काम करने वाले नगर निगम कर्मचारियों को विशेष रूप से डिजाइन किया गया मेडिकल सेफ्टी सूट दिया जा रहा है। निफ्ट ने इन कर्मचारियों के लिए विशेष रूप से मेडिकल सेफ्टी सूट डिजाइन कर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया है।
नगर निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने बताया कि नगर निगम के सभी कर्मचारी कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे हैं। विपरित परिस्थितियों होने के बावजूद भी निगम कर्मचारी पूरी निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से कोरोना के संदिग्ध मरीजों को रखने के लिए जीत कॉलेज, माहेश्वरी भवन, एसएलबीएस कॉलेज, आयुर्वेद विश्वविद्यालय करवड़ में वेलनेस सेंटर बनाए हैं जहां सभी संदिग्ध मरीजों को रखा जा रहा है। कोरोना संदिग्ध मरीजों को रखने जाने के लिए बनाए जाने वाले इन वेलनेस सेंटर पर नगर निगम के कर्मचारी अग्रिम पंक्ति में रहकर नियमित रूप से काम कर रहे है जिससे उन पर लगातार संक्रमण का खतरा रहता है। उन्होंने बताया कि निगम कर्मचारियों की जरूरत को देखते हुए निफ्ट ने मेडिकल सेफ्टी सूट डिजाइन किया है। यह मेडिकल सेफ्टी सूट कोरोना के संक्रमण को रोकने में उपयोगी है, साथ ही यह वाटर प्रूफ भी है। ओला ने बताया कि इन विशेष रूप से डिजाइन किए गए इन सूट को पहनने के बाद निगम कर्मचारी बेहतर तरीके से अपनी कत्र्तव्यों को अंजाम दे पाएंगे। निफ्ट की ओर से डिजाइन करने के बाद निगम ने एक वेंडर के माध्यम से पहले चरण में 300 सूट तैयार करवाए है जिनका निगम के कर्मचारियों में वितरण किया जा रहा है।