रोडवेज स्टैंड पर भीड़
- क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार जोधपुर।
जोधपुर। कई दिनों से लॉकडाउन में फंसे बाहरी लोगों को अपने-अपने घरों में जाने की छूट मिलने के बाद मंगलवार को सुबह राइका बाग रोडवेज बस स्टैंड पर अप्रवासी लोगों की भीड़ लग गई। घर जाने की जल्दी वे कोरोना का खौफ और सोशल डिस्टेंसिंग भूल गए। बाद में पुलिस बल वहां पहुंचा और स्थिति संभाली। दरअसल राज्य सरकार ने बाहरी जिलों के लोगों को कुछ शर्तों व नियमों के साथ अपने घर जाने की छूट दी थी। लॉकडाउन में पिछले करीब एक माह से जोधपुर में भी हजारों लोग फंसे हुए है। ऐसे में आज सुबह जल्दी भारी संख्या में लोग राइका बाग रोडवेज बस स्टैंड पर उमड़ पड़े। इनमें से कई मास्क भी नहीं लगाए हुए थे। कुछ ही देर में बस स्टैंड पर भारी भीड़ हो गई। ये लोग सामाजिक दूरी भी नहीं बना रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस जाब्ता बस स्टैंड पहुंचा और वहां व्यवस्था बनाने का प्रयास किया। उन्होंने सभी लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए कहा। फिर गंतव्य स्थानों पर जाने वाली बसों में रवाना किया।