लघु उद्योगों के हितों के प्रति सरकार संवेदनशील: शेखावत
- लॉकडाउन समाप्त होने के बाद उद्योगों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बोले केंद्रीय जलशक्ति मंत्री
जोधपुर। जोधपुर सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि सरकार लॉकडाउन समाप्त होने बाद शुरू होने वाले उद्योगों और उनमें काम करने वाले हजारों श्रमिकों के हितों के प्रति संवेदनशील है। इस दिशा में निर्णायक कदम लेने के प्रति भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार संकल्पबद्ध है।
लघु उद्योग भारती की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न हुई। इसमें 15 जिलों के 27 प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। प्रतिनिधियों ने लॉकडाउन के पश्चात उद्योगों को होने वाली समस्याओं के संदर्भ में अवगत करवाया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जोधपुर के पूर्व मेयर घनश्याम ओझा, प्रकाश, ओम मित्तल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री शेखावत ने जोधपुर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन की प्रशंसा की है। एसोसिएशन के सदस्य और कार्यकारी समिति ने कोरोना वायरस से लडऩे के लिए 3.5 लाख रुपए की सहायता राशि पीएम केयर फंड में देने का निर्णय किया है। केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने जोधपुर शहर भाजपा एवम् विभिन्न संगठनों द्वारा पीएम केयर फंड में एकजुटता के साथ दिए जा रहे योगदान के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।