लघु रक्तदान शिविर में 31 यूनिट रक्त संग्रहित
- सेवा भारती समाचार
जोधपुर। लॉकडाउन के दौरान जोधपुर ब्लड डोनर्स समूह द्वारा निरंतर ज़रूरतमंद मरीज़ों हेतु रक्त की व्यवस्था की जा रही है। समूह के आपातकालीन रक्तदान प्रभारी राजस्थान पुलिस के हवलदार मेजर शिवलाल विरठ ने बताया कि ब्लड बैंक आपके द्वार मुहिम के तहत शनिवार को जयनारायण व्यास कॉलोनी, सुभाष चौक, सूरसागर में लघु रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर संयोजक लक्ष्मण सोलंकी व अरविन्द चौधरी ने बताया कि अल्प समय में किए गए इस प्रयास को सफल बनाने हेतु पहले ही रक्तदाताओं की सहमति लेकर सूची बना ली गई थी तथा शिविर में कुल 31 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया, जिसमें 8 महिला रक्तदाता थी।