लाखिणा वॉरियर्स जैसलमेर ने जीता खिताब
जोधपुर। मेघवाल समाज क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 2 का फाइनल मैच राजबाग बी क्लब व लाखिणा वॉरियर्स जैसलमेर के बीच खेला गया। इस मैच में लाखिणा वॉरियर्स जैसलमेर ने विजय 167 रन बनाए। युवराज ने 22 रन, कैलिस ने 25, सालागराम 28 रनों का योगदान दिया और विनोद ने 2 विकेट लिए। जवाब में पीछा करते हुए राजबाग बी क्लब 147 रन ही बना पायी। जयकिशन ने 36 रन, विनोद ने 32 रन बनाए और चंद्रप्रकाश ने तीन विकेट लिए। लाखिणा वॉरियर्स जैसलमेर फाइनल मैच में जीत दर्ज की। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज विनोद देपन, बेस्ट बल्लेबाज युवराज जैसलमेर, बेस्ट बॉलर विनोद देपन, युवा खिलाड़ी गौरव चांदपोल, बेस्ट कैचर नरेंद्र राठौड़, बेस्ट विकेटकीपर खेराज जयपाल रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व राजसीको अध्यक्ष सुनील परिहार, पूर्व सचिव आरसीए रामप्रकाश चौधरी, राजीव बारासा, मेघवाल छात्रावास मसूरिया के अध्यक्ष हीरालाल जयपाल, पूर्व कृषि मंडी अध्यक्ष महेंद्र मेघवाल, जोधपुर टेंट एसोसिएशन अध्यक्ष जितेंद्र फोफलिया, संपत मेघवाल, पीनूलाल जयपाल, लक्ष्मणदास बागराना, धनराज मकवाना, कैलाश पंवार, कॉमेडियन पंकज शर्मा, शिव भाटी उपस्थित थे। विजेता व उपविजेता टीम को अतिथियों ने पुरस्कार वितरण किये। आयोजनकर्ताओं में ताराचंद जयपाल, विनय खेतवाल, नरेंद्र राठौड़, मुकेश मकवाना, भंवर बागराना, नरेश डांगी, धीरज खंबू, प्रकाश रोलन, कपिल एप्पा, देव जोकचंद, रोहित तंवर, अक्षय गोदा, महेंद्र गोयल, मोहित भाटी, संतोष गोदा, गजेंद्र जयपाल, दिलीप विदया, संतोष खत्री, कैलाश मकवाना ने अतिथियों का स्वागत किया।