लूदी खूबा के युवक में मिला जानलेवा स्क्रब टाइफस वायरस, पशुओं के पिस्सु से फैलती है यह बीमारी
सादुलपुर (चूरू)। लूदी खूबा गांव के युवक में पशुओं से फैलने वाला जानलेवा व संक्रामक रोग स्क्रब टाइफस के पॉजिटिव पाया गया है। चिकित्सा विभाग की टीम ने पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के परिजनाें व आसपास के घरों में जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। पशुपालन विभाग की टीम ने पशुओं के ठहरने के स्थान पर कृमिनाशक दवा का छिड़काव किया। युवक का जयपुर में उपचार चल रहा है। लूदी खूबा गांव का प्रवीण (26) पुत्र चंद्रपाल नायक बेंगलुरु में सर्विस करता था। वहां पर प्रवीण को बुखार की शिकायत होने पर उसने तत्काल उपचार लिया, परंतु कोई फायदा नहीं हुआ। राहत नहीं मिलने पर वह पांच जनवरी को जयपुर आ गया तथा एसएमएस अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती हुआ। एसएमएस अस्पताल के डॉक्टरों ने प्रवीण का उपचार शुरू किया तथा ब्लड के सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाया। सात जनवरी को ब्लड रिपोर्ट की जांच आने पर उसमें जानलेवा रोग स्क्रब टाइफस पॉजिटिव पाया गया। इस पर एसएमएस अस्पताल जयपुर के डॉक्टरों ने इसकी सूचना विभाग के उच्चाधिकारियों व चूरू सीएमएचओ को दी। युवक का स्वास्थ्य अब ठीक बताया जा रहा है। पशुओं से फैलता है रोग, ये हैं लक्षण रोग पशुओं के पाए जाने वाले पिस्सु (चिंचड़) के कारण फैलता है। इस रोग से पीड़ित व्यक्ति के बुखार, सिर दर्द, ठंड लगना, पसीना आना, मांसपेशियों में दर्द, आंख में सक्रमण, त्वचा पर चकत्ते तथा लिम्फ नोड्स में सूजन आना आदि है।