लॉकडाउन में छूट मिलने के साथ ही चोरियां भी बढ़ी
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। शहर में लॉकडाउन में छूट मिलने के साथ ही चोरी की वारदातों में भी इजाफा हुआ है। यहां लगातार चोरियां हो रही है। देचू थाने में दी रिपोर्ट में मां सती नगर चामू निवासी मूलाराम मेघवाल ने पुलिस को बताया कि रात्रि को अज्ञात व्यक्ति ने उसके कच्चे मकान में सेंधमारी करके बक्से में रखे सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। इसी प्रकर फलोदी पुलिस ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेहरा में तैनात अध्यापिका नंदिता ने बताया कि स्कूल में सेंधमारी करके मिड डे मिल बनाने के बर्तन और वहां रखा अन्य सामान चोर चुरा ले गए। इधर आदर्श नगर फलोदी निवासी हरेन्द्रपाल सिंह ने फलोदी पुलिस को बताया कि रात्रि के समय सरहद भड़ला में लगे सोलर प्लांट में लगी मॉड्यूलर अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गए जबकि शेखासर निवासी नरपतसिंह ने बाप पुलिस को बताया कि अज्ञात व्यक्ति सोलर कंपनी के प्लांट में से मॉड्यूलर चुरा ले गए।
अलग-अलग स्थानों से बाइक चोरी
शहर और इसके आस पास अलग-अलग स्थानों से आधा दर्जन बाइक चोरी के केस पुलिस ने दर्ज किए है। बनाड़ पुलिस ने बताया कि मधुबन हाउसिंग बोर्ड निवासी सिराजुदीन ने रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि वह सीएचसी बनाड़ गया था जहां पर खड़ी उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुरा ले गया। इसी प्रकार डांगियावास थाने में दी रिपोर्ट में पीथावास निवासी प्रेमाराम ने पुलिस को बताया कि गांव में खड़ी उसकी बाइक चोरी हो गई। इधर खांडाफलसा पुलिस के अनुसार केरू निवासी मनीष राठी की बाइक आयुर्वेदिक अस्पताल खांडाफलसा से चोरी हो गई। देवनगर थाने में दी रिपोर्ट में अमर नगर क्षेत्र में रहने वाले सुरेश विश्नोई ने पुलिस को बताया कि लूणी पंचायत समिति के सामने खड़ी उसकी बाइक चोरी हुई। वहीं बालेसर के दुगर निवासी मनोज विश्नोई ने पुलिस कोबताया कि वह बालेसर कस्बे में आया हुआ था जहां पर बाजार में खड़ी बाइक को अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया।