लॉक डाउन में किशोरी का अपरहण: बदमाश गिरफ्तार
जोधपुर। शहर के शास्त्री नगर पुलिस थाना क्षेत्र में झुगी झोपड़ी में रहने वाली एक किशोरी को पड़ौसी भगा ले गया। घटना गुरूवार की है। पुलिस ने मामला दर्ज होने के उपरांत कुछ देर बाद दोनों को दस्तयाब कर लिया। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया गया। शुक्रवार को शाीनगर पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र की झुग्गी झोपडिय़ो में रहने वाले एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 16 अप्रेल को इसी क्षेत्र में रहने वाला दीपाराम उर्फ दीपक बावरी उसकी नाबालिग पुत्री को भगाकर ले गया। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना के कुछ समय बाद ही आरोपी और नाबालिग को दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार किया। इसे आज कोर्ट में पेश कर जेल भिजवाया गया। बता दे कि इन दिनों शहर में कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन भी चल रह है।