लॉक डाउन में चाकू लेकर घूमते युवक गिरफ्तार
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। शहर की चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड पुलिस ने गुरूवार रात को लॉक डाउन में घूमते एक युवक को गिरफ्तार कर उससे चाकू बरामद किया। उसके खिलाफ लॉक डाउन उल्लंघन एवं आम्र्स एक्ट में केस दर्ज किया गया। शुक्रवार को चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड थानाधिकारी गोविन्द व्यास ने बताया कि गश्त के समय 11 सेक्टर में बिना पास और मास्क घूम रहे जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र केवलचंद जोशी देशांतरी को पकड़ कर लाया गया। इसकी तलाशी लेने पर उसके पास एक धारदार चाकू भी मिला। वहीं देवनगर थाने के सब इंस्पेक्टर सरजील मलिक ने बोम्बे मोटर्स चौराहा के पास बिना पास और मास्क लगाये घूम रहे मोहित भाटी पुत्र मांगीलाल भाटी को गिरफ्तार किया।