विदेशों से प्रवासी राजस्थानियों का आने का सिलसिला जारी

#Sevabharatinews

सेवा भारती समाचार

जयपुर। शनिवार को दोपहर तक जयपुर आई दो फ्लाइट में 410 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे हैं वहीं रात को रियाद से आने वाली फ्लाइट में 180 प्रवासी राजस्थानियाें के जयपुर आने की संभावना है। एसीएस उद्योग डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि गत 22 मई से विदेशों में रह रहे प्रवासी राजस्थानियों के आने का सिलसिला जारी है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा गठित एयर सेल द्वारा व्यवस्थाओं की माकूल व्यवस्था का ही परिणाम है कि वंदे भारत मिशन के तहत दो चरण सफलतापूर्वक संपन्न हो गए हैं और तीसरे चरण में फ्लाइटों का आना शुरु हो गया है। डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा एयरपोर्ट पर ही हेत्थ प्रोटोकॉल और केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार सारी व्यवस्थाएं तक कर रखी है जिससे स्वास्थ्य मानकों की पालना के साथ ही सभी तरह की व्यवस्थाओं का सुचारु संचालन हो रहा है। एयरपोर्ट पर क्वारंटाइन अधिकारी श्री बीसी गंगवाल, उपनिदेशक पर्यटन श्री उपेन्द्र सिंह शेखावत और इनकी टीम व रीको के डीजीएम श्री तरुण जैन आदि द्वारा संस्थागत क्वांरटाइन की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं वहीं संयुक्त निदेशक मेडिकल डॉ. एस.के.भण्डारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. निर्र्मल जैन, डॉ. धनेश्वर शर्मा और इनकी पूरी मेडिकल टीम द्वारा थर्मल स्केनिंग से लेकर मेडिकल चेकअप तक की सेवाएं दी जा रही है। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को यूएई के रास अल खेमाह से आई फ्लाइट में 175 प्रवासी राजस्थानी आये हैं वहीं कजाकिस्तान से आई फ्लाइट में 235 प्रवासी राजस्थानी जयपुर आए हैं। शनिवार को ही रात को आने वाली फ्लाइट से करीब 180 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर आरोग्य सेतु और राजकोविड एप अपलोड कराने के साथ ही इमिग्रेशन और संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर तक पहुंचाने की व्यवस्थाएं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button