विद्यार्थियों में समानता की भावना विकसित करना जरूरी
जोधपुर। अजीत कॉलोनी स्थित महावीर पब्लिक विद्यालय प्रांगण में अन्तरराष्र्ट्रीय महिला दिवस तथा होली स्नेह मिलन समारोहपूर्वक मनाया गया।
विद्यालय प्राचार्या स्वाति मेहता ने कहा कि विद्यार्थियों में समानता की भावना को किस प्रकार समाहित करना चाहिए, इस पर कार्य करने की आवश्कता है। विद्यालय की सह सचिव रचना कानूंगा ने महिला दिवस तथा होली की बधाई दी। इस मौके अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने महिला-पुरूष में समानता का भाव पर आधारित चर्चा का आयोजन किया। साथ ही होली स्नेह मिलन में होली के गीतों के साथ सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी।