व्हाटसअप ग्रुप बनाकर आर्थिक सहयोग जुटाया
सेवा भारती संवाददाता
जोधपुर। कोरोना की महामारी की इस संकट की घर में लॉकडाउन के चलते नान्दड़ी क्षेत्र बनाड़ रोड के लोगों तक नि:स्वार्थ भाव से खाने पीने की सामग्री पहुंचाने का जिम्मा न्यू गुरुकूल स्कूल के निदेशक जीवन परिहार ने उठाया हैं। उन्होंने आर्थिक सहयोग के लिए व्हाटसअप पर कोरोना मानव रहित कोष ग्रुप बनाकर राशन बांटना प्रारंभ किया। इस ग्रुप में कई भामाशहों ने आर्थिक सहयोग दिया, जिससे अब तक 327 परिवारों को राशन वितरण किया जा चुका हैं। इस ग्रुप में डॉ. एमआर दहिया ने 20 हजार रूपये, संदीप पारीक ने 6500 रूपये, राजूराम ने 5100 रूपये, डॉ. नवीन विक्रम ने 15 किट और जीयाराम ने 150 किलो गेहूं सहयोग के रूप में दिये हैं।