शिविर में सौ लोगों की कोरोना सैम्पलिंग
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जिला प्रशासन के प्रशासनिक अधिकारी विकास राजपुरोहि, डॉ. रोहित व्यास, डॉ. तेजस मित्तल, डॉ. मदनदेव राजपुरोहित, डॉ. रुपेश ओझा के मार्गदर्शन में एवं सुपरवाइजर अशोक कुमार, बीएलओ शौकत अली लोहिया, अनुपमा चौधरी, महेन्द्र कुमार शर्मा, अरूण कुमार अबोटी, मनीष देव, नितेश शर्मा, ललिता सिंघल, अविनाश माथुर, ललित भगतानी, श्रवण कुमार, गोविन्द सिंह, सौरभ माथुर, सुनिल सोलंकी, उषा माथुर, एएनएम अरूणा जोशी, किरण व्यास, अनिला व नर्सिंग स्टूडेन्टस प्रिया आसेरी, मनीता, मनीषा व अंजली ने गांधी मैदान के पास स्थित केके मॉडर्न स्कूल परिसर में कोविड-19 के कैम्प का आयोजन कर सौ लोगों की जांच लेब टेक्नीशियन प्रताप परिहार व प्रेम कुमार द्वारा की गई। कैम्प की शुरूआत में सभी क्षेत्रवासियों कोरोना सैम्पलिंग के लिये ऑनलाईन आरटी-पीसीआर एप से सभी का रजिस्ट्रेशन किया गया।