शिविर में 140 लोगों की कोरोना सैम्पलिंग
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। चिल्ड्रन पार्क के पास स्थित राजस्थान मारवाड़ ग्रामीण बैंक परिसर में कोविड-19 के कैम्प का आयोजन कर एक सौ चालीस लोगों की कोरोना सैंपलिंग की गई।
बीएलओ शौकत अली लोहिया ने बताया कि जिला प्रशासन के प्रशासनिक अधिकारी विकास राजपुरोहित, डॉ. तेजस मित्तल, डॉ. रुपेश ओझा के मार्गदर्शन व ज्ञानेन्द्र कुमार जैन, जीएम श्रीराम देरवाल, अनिल सोगानी, केएन द्विवेदी, सीवीओ डीके अवस्थी व आरएम अभिमन्यू चारण व समन्वयक वेरीसल राजपुरोहित के सहयोग एवं बीएलओ सौरभ माथुर, एएनएम अनिला, नर्सिंग स्टूडेन्टस प्रियंका जांगिड़ व स्वास्थ्य मित्र अर्शी नाज व मनीष रोहतगी ने अपनी महत्ती भूमिका निभाते हुए कैम्प में एक सौ चालीस लोगों की जांच की। यह जांच लेब टेक्नीशियन बंशीलाल व प्रयोगशाला सहायक बंशीलाल द्वारा की गई।