शिविर में 154 नेत्र मरीजों की जांच
जोधपुर। लॉयन्स क्लब जोधपुर वेस्ट, भारत विकास परिषद जोधपुर मुख्य शाखा, अंधता निवारण समिति जोधपुर और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में आशापुरा मन्दिर प्रांगण हरिपुर ओसियां में आंखों का नि:शुल्क जांच व लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। संयोजक कैलाश राठी और सचिव सुरेश चन्द्र भूतड़ा ने बताया कि शिविर में करीब 154 मरीजों को आउटडोर में आंखों का चेकअप ड़ॉ गजेश भार्गव द्वारा किया गया। करीब 36 मरीजों को ऑपरेशन के लिए जोधपुर लाया गया और उनकी आंखों का नि:शुल्क ऑपरेशन लॉयन्स अस्पताल, लॉयन्स क्लब जोधपुर वेस्ट, शास्त्री नगर में डॉ. संदीप कौशल और डॉ. चन्दन कल्ला द्वारा किया गया। सेनाचार्य अचलानंदगिरि ने कार्यक्रम में सेवा कार्य के लिये लॉयन्स क्लब, जोधपुर वेस्ट और भारत विकास परिषद् को धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर में आनंद किशोर, युधिष्ठर सिंह टाक और भारत विकास परिषद के प्रान्तीय महासचिव जेपी शर्मा, भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा जोधपुर के अध्यक्ष डॉ. प्रभात माथुर, ओम प्रकाश बाहेती, मन्दिर समिति अध्यक्ष मोहन सिंह और शिविर आयोजक बाबू लाल मेवाड़ा, भेरूसिंह मेवाड़ा, अनिल जैन, गणेश भंडारी, नारायण सिंह, जालम सिंह, भगवान दास राठी, कुशाल सिंह और भरत दाता ने अपनी सेवाएं दी।