श्रीमाली ब्राह्मण समाज के स्वर्गाश्रम की दीवार गिरी
- सेवा भारती समाचार
जोधपुर। नगर निगम द्वारा नाला निर्माण कार्य अधूरा छोड़ देने के कारण रविवार को भदवासिया स्थित श्रीमाली ब्राह्मण समाज के श्मशान की करीब पचास से साठ फुट की दीवार गिर गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। श्री श्रीमाली ब्राह्मण समग्र विकास एवं सेवा संस्थान महामंदिर ने नगर निगम आयुक्त, जिला कलेक्टर को पत्र भेज कर सूचित किया कि नगर निगम ने जो श्रीमाली ब्राह्मण समाज के भदवासिया स्थित श्मशान स्थल के पास नाला निर्माण का कार्य शुरू करवाया था वह अधूरा रह गया। अधूरे पड़े नाले के निर्माण कार्य के कारण श्रीमाली ब्राह्मण समाज श्मशान की दीवार में नाले का गंदा पानी चला गया इस वजह से दीवार गिर गई, साथ ही दीवार के पास खड़े पीलर व समाज का साइन बोर्ड भी अधरझूल अवस्था में मिला। समाज के आग्रह पर निगम अधिकारियों ने रविवार को टूटी दीवार का मौका मुआयना कर जल्द टूटी दीवार का पुन: निर्माण करवाने का आश्वासन दिया। समाज अध्यक्ष दुष्यंत जोशी ने निगम आयुक्त, जिला कलेक्टर से निवेदन किया कि निगम के अधूरे नाले निर्माण के कारण समाज के श्मशान की दीवार क्षतिग्रस्त होकर गिरी है, अत: टूटी दीवार व पीलर का पुन: निर्माण नगर निगम करवाएं।