सलमान खान ने पहली बार कपिल शर्मा को सबके सामने कह दिया, मेरा शो है ये

मुंबई। देश के सबसे लोकप्रिय कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में इस बार सलमान खान ( Salman Khan ) अपनी अपकमिंग मूवी ‘दबंग 3′ के प्रमोशन के लिए पहुंचे। उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा, प्रभुदेवा, किच्चा सुदीप, अरबाज खानऔर सई मांजरेकर भी थे। इस दौरान सलमान खान ने कपिल शर्मा को पहली बार कह दिया कि ये उनका शो है। बता दें कि कपिल शर्मा शो ( The Kapil Sharma ) का ये दूसरा सीजन सलमान खान प्रोड्यूज कर रहे हैं।सलमान खान ने पहली बार कपिल शर्मा को सबके सामने कह दिया, मेरा शो है ये… वीडियो वायरल कपिल शर्मा शो में सलमान खान ने जैसे ही एंट्री ली, कपिल ने अपने अंदाज में भाईजान को कहा,’ सलमान भाई, बहुत बहुत स्वागत है…’। इस पर हाजिरजवाब सलमान खान ने कह दिया,’मेरा क्यों स्वागत करो, मेरे खुद के शो में…’। ये बात कहते ही कपिल चौंक गए। अर्चना पूरणसिंह ने जोरदार ठहाका लगाया। दर्शकों का भी इससे खूब मनोरंजन हुआ। कपिल शर्मा शो पर ‘दबंग 3’ की टीम, सलमान ने की जमकर मस्ती इसी शो का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें भारती खुद को माधुरी दीक्षित बता रही हैं। वह सलमान से कहती हैं कि ‘हम आपके हैं कौन’ मूवी की तरह वह उन पर गुलेल से निशाना साधें। निशाना कहां मारना है ये तो आपको पता ही है।’दबंग 3′ की स्टारकास्ट के साथ वाला ये एपिसोड 14 और 15 दिसंबर को दिखाया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button