साइकिलें पाकर खुशी से खिले बालिकाओं के चेहरे
जोधपुर। लूणी पंचायत समिति क्षेत्र भाण्डूकलां ग्राम पंचायत की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सरपंच प्रतिनिधि पप्पू सिंह उदावत के मुख्य आतिथ्य, प्रधानाचार्य गोविन्द राम साखी की अध्यक्षता व विद्यालय विकास एवं प्रबन्धन समिति अध्यक्ष मदनलाल गर्ग के विशिष्ट आतिथ्य में विद्यालय की बीस बालिकाओं को साइकिलें वितरित की गई।
सरपंच प्रतिनिधि पप्पू सिंह उदावत व गोविन्द राम साखी ने कहा कि राज्य सरकार ने दुरस्थ क्षेत्रों की बालिकाओं को शिक्षा से जोडऩे के साथ आपके भविष्य को रोशन करने के लिये अलग-अलग प्रकार की कई शैक्षिक योजनाओं से लाभान्वित कर देश, राज्य के साथ आपके क्षेत्रों में बालिकाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये प्रयासरत है। क्योंकि जब किसी परिवार की एक बालिका शिक्षित होकर आगे बढ़ेगी तो वह दो घरों को रोशन करने में अपनी महती भूमिका निभायेगी। साइकिल वितरण कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिवार से प्रकाश आशिया, हुमा गोस्वामी, मन्जू मांकड़, साधना ओझा, खुशाल कटारिया, वनिता जोशी, रणवीर सिंह, ममता लखानी, संतोष शर्मा, मनीषा कुमारी, कमला सांखला, नीतू शर्मा, ओमप्रकाश बेनिवाल व शौकत अली लोहिया की मौजुदगी में भाण्डूकलां ग्राम पंचायत विद्यालय की बालिकाओं के चेहरे साईकिलें पाकर खुशी से खिल उठे।