साइबर क्राइम जन-जागरूकता साप्ताहिक अभियान का समापन
जोधपुर। पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर (पश्चिम) की ओर से ‘साइबर क्राइम (ऑनलाइन फ्रॉड) जन-जागरूकता साप्ताहिक अभियान कार्यक्रम‘ का समापन कमला नेहरू नगर स्थित मारवाड़ मुस्लिम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी जोधपुर के मौलाना आजाद कैम्पस में हुआ। इस अभियान में विशेष रूप से फिरोज खान मेमोरयल गल्र्स सीनियर सैकंडरी स्कूल व मदरसा क्रिसेन्ट पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया। डीसीपी प्रीति चन्द्रा ने बतौर मुख्य वक्ता सतर्क रहकर आसपास फैली बुराइयों का मुकबला करने का संदेश बालिकाओं को दिया। उन्होंने कहा कि जोधपुर जिले में किसी भी तरह के जुआ, शराब, सट्टा, असमाजिक कार्य, महिलाओं या बच्चे-बच्चियों के साथ अभ्रद व्यवहार व साइबर क्राइम की घटना आदि होने पर कोई भी व्यक्ति सम्बन्धित घटना की फोटो, विडियो, मैसेज पूरे नाम-पत्ते के साथ पुलिस कमिश्नरेट के इस हेल्पलाइन व्हॉटसअप नम्बर 9530440800 पर भेज सकते है। उसका नाम गोपनीय रखा जायेगा तथा मामलें की जल्द कार्यवाही कर दोषियों को सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। देव नगर थानाधिकारी सत्य प्रकाश विश्नोई ने साइबर क्राइम से जुड़ी आधारभूत बातों को बहुत ही रोचक व ज्ञानवर्धक तरीके से बताया। इस अवसर पर हाल ही शुरू हुये यातायात सप्ताह के अन्तर्गत सडक़ सुरक्षा (रोड़ सेफ्टी) की शपथ भी ली गई तथा सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों व अतिथियों को सोसायटी की ओर से साइबर जागरूकता से जुड़े पेम्फलेट वितरित किए गए। अध्यक्षीय उद्बोधन सोसायटी के पूर्व महासचिव मोहम्मद अतीक ने दिया। समापन समारोह में सोसायटी के महासचिव निसार अहमद खिलजी, सदस्य फिरोज अहमद काजी, अब्दुल्लाह खालिद कुरैशी, पत्रकार सुभाष भटनागर, मौलाना अबुंल कलाम आजाद मुस्लिम सीनियर सैकेण्डरी स्कूल प्रिन्सीपल इंतिखाब आलम, फिरोज खान गल्र्स स्कूल प्रिन्सीपल शमीम शेख, मदरसा क्रिसेन्ट पब्लिक स्कूल के प्रिन्सीपल अजीमुश्शान, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रेहाना बेगम सहित समस्त शिक्षकगण मौजूद थे। संचालन प्रोग्राम डायरेक्टर मोहम्मद अमीन ने किया।